बिजनौर, जुलाई 22 -- गांव में ड्रोन के बाद अज्ञात लोगों के दिखने से दहशत का माहौल है। हालांकि कांबिंग के दौरान पुलिस को किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हीरापुर गोकल उर्फ गढ़वावाला में दो दिन पहले रात को ड्रोन देखे जाने से लोग खासे भयभीत थे। लोग अभी ड्रोन को लेकर तरह तरह के कयास ही लगा रहे थे। इसी दौरान रविवार को रात गांव में दर्जनभर अज्ञात लोगों को देखे जाने से ग्रामीण सहमे हुए हैं। पप्पू, सुशील, राजपाल, वीरेन्द्र, संजय तथा राकेश सहित अनेक ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को अज्ञात लोगों की मौजूदगी सम्बन्धी जानकारी दी गई। थाना प्रभारी सुमित राठी तथा हल्का दरोगा प्रमोद कुमार पुलिस बल सहित गांव में पहुंचे, लेकिन तब तक अज्ञात बाहरी लोग ग्रामीणों की आंखों से ओझल हो चुके थे। ग्रामीणों को साथ लेकर पुलिस ने आसपास इलाके ...