बरेली, जुलाई 22 -- बरसेर/व्योंधन खुर्द। रविवार आधी रात को भी कई गांवों में लोगों ने फिर ड्रोन उड़ते हुए देखे हैं। ग्रामीण ड्रोन के डर से छतों पर पहरेदारी कर रहे हैं। थाना सिरौली के अलावा गांव शहबाजपुर, रम्पुरा भोतनगर, केसरपुर, कल्यानपुर, गुरगांवा, बराथानपुर, सुकटिया, पिपरिया, व्योधन खुर्द आदि में शनिवार व रविवार की आधी रात को अलग-अलग ड्रोन उड़ते दिखाई दिए, इससे लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल की हैं। लोगों का मानना है कि यह ड्रोन बदमाशों ने उड़ाए है या किसी और ने अभी तक यह रहस्य है। अफवाहों का माहौल गर्म बना हुआ है। ड्रोन उड़ते देख इसकी सूचना सिरौली पुलिस को भी दी गई। लेकिन ड्रोन का कोई सुराग नही लगा। भय से ग्रामीण लाठी डंडे लेकर छतों पर पहरेदारी कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्रोन 50-60 फीट...