रामपुर, जुलाई 21 -- आधी रात को आसमान में ड्रोन उड़ने के दावों से लोग खौफ में जी रहे हैं। शाहबाद में लोगों ने ड्रोन के डर से जाग-जागकर आंखों में रात काटी। इसे अपराधियों की गतिविधियां मानकर पैनिक हुए लोग रातभर सड़क या छतों पर रहे। शनिवार रात को भी कई हिस्सों में ड्रोन देखे जाने के दावे किए गए। हालांकि पुलिस ने इसे महज अफवाह बताया है। कुछ वीडियो भी वायरल हुई हैं, जिसमें आसमान में उड़ती चीज में लाल बत्ती जलती दिखाई दे रही है। मंडल में पिछले कई दिनों से ड्रोन उड़ने की अफवाह उड़ रही है। शाहबाद में शुक्रवार को पहली बार नंदगांव, चतरपुर, चकरपुर कदीम, रसूलपुर, चकरपुर भूड़ आदि गांव में आधी रात के वक्त ड्रोन देखे जाने का शोर मचा। शनिवार रात नगर के फर्राशान नईबस्ती, अफगानान, फर्राशान, गांव रवानी पट्टी ऊदा आदि गांवों में आधी रात के वक्त ड्रोन देखे जाने...