नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- सुरक्षा एजेंसियों को भारत में अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले जसप्रीत उर्फ जस्सा द्वारा आईएसआई की मदद से ड्रग्स की सप्लाई करने की भी जानकारी मिली है। ड्रोन के जरिये ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है। दरअसल, जांच के दौरान पता चला है कि अमेरिका में बैठा जसप्रीत उर्फ जस्सा पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के साथ सीधे संपर्क में है और उसकी मदद से वह हथियारों के साथ ड्रग्स भी भेजता है। इसके लिए वह हथियार वाले नेटवर्क की जगह दूसरे नेटवर्क का इस्तेमाल करता है। इधर, खुफिया इकाइयों को इनपुट मिला है कि जस्सा आईएसआई की मदद से ड्रग्स भेजता है। इसे लेकर नारकोटिक्स ब्यूरो भी जांच में जुट गया है। जस्सा पंजाब के गैंगस्टर सोनू खत्री का बेहद करीबी है और वह भी सोनू खत्री के विदेश भागने के बाद एजेंसियों से बचने के लिए फरार हो गया है। पंजाब के गैं...