गंगापार, सितम्बर 28 -- क्षेत्र के भौंसरानरोत्तम गांव से शनिवार रात पुलिस को ड्रोन की सूचना मिली। सूचना पर इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज भारतगंज सुभाष सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भौंसरानरोत्तम गांव पहुंचे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डाक्टर प्रशांत बिंद व गांव के तमाम युवकों के साथ बैठक कर पुलिस ने ग्रामीणों को जागरूक किया। इंस्पेक्टर मांडा ने कहा कि ड्रोन पूरी तरह अफवाह है। इससे किसी भी तरह भयभीत न हों। पूरे देश में कहीं भी ड्रोन का अस्तित्व प्रकाश में नहीं आया है और न ही इस कथित ड्रोन से किसी भी तरह का कहीं कोई नुकसान हुआ है। उन्होंने लोगों से इसे केवल अफवाह मानने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...