बागपत, अगस्त 3 -- सुन्हैड़ा गांव के काफी ग्रामीण शनिवार को एसपी ऑफिस पर पहुंचे। वहां उन्होंने खेकड़ा कोतवाली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस पर गांव के एक सम्मानित व्यक्ति के साथ दुव्र्यवहार करने और अवैध हिरासत में रखने का आरोप लगाया। उन्होंने एसपी से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सुन्हैडा गांव प्रधान के नेतृत्व में शनिवार को काफी ग्रामीण एसपी ऑफिस पर पहुंचे और खेकड़ा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। गांव निवासी सजीव उर्फ संजय ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे आसमान में ड्रोन जैसी कोई संदिग्ध वस्तु उड़ती हुई दिखाई दी। कई ग्रामीणों ने इस वस्तु को देखा और चिंता व्यक्त की। जिसके बाद उन्होंने फोन करते हुए मुझे इसकी जानकारी दी। जिसके बाद मैंने डॉयल-112 पर कॉल करते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी स्वयं ...