हजारीबाग, जनवरी 8 -- चौपारण प्रतिनिधि। नशीले पदार्थों के विरुद्ध चौपारण पुलिस व वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को आधुनिक ड्रोन तकनीक का उपयोग कर दुर्गम क्षेत्र मोरेनिया और दुरागढ़ा में अवैध रूप से की जा रही 50 एकड़ में अफीम की खेती को नष्ट कर दिया गया। अभियान का नेतृत्व कर रहे बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा वन भूमि और सुदूर क्षेत्रों में अफीम की खेती की जा रही है। टीम गठित कर अभियान चलाकर अफीम की फसल नष्ट किया गया। मौके से खेती में इस्तेमाल होने वाले 10 सेक्शन पाइप और 4 डिलीवरी पाइप भी बरामद कर नष्ट कर दिया। दोषियों की पहचान में जुटी पुलिस: एसडीपीओ ने बताया कि अवैध खेती करने वाले तस्करों की पहचान की जा रही है। आरोपियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई क...