मुरादाबाद, नवम्बर 6 -- थाना क्षेत्र के गांव से तीन सप्ताह पूर्व घर के बाहर से गायब हुई डेढ़ वर्ष के बच्चे की तलाश ड्रोन से की गई लेकिन उसके बाद भी बच्चे का कही कोई सुराग नही मिल पाया है। छजलैट में नूरपुर मुरादाबाद हाईवे पर टैंट लगा कर दवाई बेचने का काम करने वाले युवक का डेड वर्ष का बेटा मोहन 16 अक्टूबर को रोड किनारे पड़ी चारपाई पर बैठा हुआ खेल रहा था। लेकिन जब उसकी मां ने अन्दर से आकर देखा, तब बच्चा चारपाई से गायब मिला बच्चे की मां व पिता ने आसपास तलाश की लेकिन कही पता नही लग पाया। पीड़ितों ने हार थक कर छजलैट थाने में तहरीर देकर गुमसूदगी दर्ज कराई तब से लगातार पुलिस व बच्चे के परिजन बच्चे की तलाश कर रहे है लेकिन कोई सफलता नही मिल पाई है। गुरुवार को थाना पुलिस ने आसपास जंगल में गहन तलाश की साथ ही जंगल में ड्रोन से भी तलाश की गयी लेकिन उसके...