नई दिल्ली, जून 26 -- चीन ने हाल ही में एक ऐसे ड्रोन का नमूना पेश किया है जो ड्रोन की दुनिया की तहलका मचा सकता है। चीन अपने खास मिशनों को अंजाम देने के लिए ऐसे ड्रोन विकसित करने जा रहा है, जिसका आकार मच्छर से भी छोटा होगा। विशेषज्ञ इसके छोटे आकार और पहुंच को लेकर पहले से ही चेतावनी जारी कर रहे हैं। बीते दिनों चीन की सरकारी मीडिया ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वैज्ञानिक मच्छर जैसे रोबोट को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि ये ड्रोंस कई तरह की सैन्य और दूसरे मिशनों के लिए उपयुक्त होंगे। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि ऐसे ड्रोन का इस्तेमाल लोगों की निजी बातचीत सुनने, लोगों को ट्रैक करने या पासवर्ड चुराने के लिए किया जा सकता है। रक्षा मामलों के विशेषज्ञ टिमोथी हीथ ने चेतावनी दी है कि ऐसे उपकरणों का उपयोग पासवर्ड जैसी ...