सहारनपुर, अगस्त 4 -- बेहट क्षेत्र में माहौल खराब करने की साजिश रचते हुए शनिवार देर रात गांव इश्हाकपुर चेंची में ड्रोन की दहशत फैलाने के लिए कबूतर के पैर में नीली और लाल रंग की लाइट बांधकर उसे उड़ा दिया। कबूतर गांव में ही संत रविदास मंदिर के पास जाकर गिरा। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में ले लिया। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। शनिवार रात गांव इशहाकपुर चेंची में भी कुछ ऐसा ही हुआ। सीओ मुनीशचंद्र ने बताया कि रात करीब 10 बजे गांव इश्हाकपुर चेंची से सूचना मिली कि गांव में एक ड्रोन उड़ रहा है। गांव में पहुंचने पर पुलिस को जानकारी मिली कि किसी ने कबूतर के पैर में लाल और नीली रंग की लाइट बांधकर उड़ाया था, जो संत रविदास मंदिर के पास जाकर गिर गया है। जांच पड़ताल के बाद इ...