रामपुर, जुलाई 22 -- आसमान में ड्रोन देखे जाने के मामले लगातार सामने आ रहे है। इन सभी के बाद पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का कार्य शुरू कर दिया है।पुलिस गांव-गांव ग्रामीणों के बीच पहुंच रही है। जिसके बाद इस ड्रोन की अफवा को लेकर जागरूक किया जा रहा है। पुलिस ने ग्रामीणों से सतर्क रहने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। जिले में एक सप्ताह से लगातार ड्रोन के गांवों में उड़ने का दावा ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। इसके बाद गांव-गांव में चोर-चोर का शोर प्रतिदिन रात सुनाई दे रहा है। जनपद के कई गांवों में लोग रात में जगकर पहरा दे रहे है। रविवार की रात भी कई गांवों में चोर होने की सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन,पुलिस के मौके पर पहुंचने पर सामने कुछ नहीं आया। वहीं, अब पुलिस रात में ही गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। लोगों को अफवा...