बस्ती, सितम्बर 6 -- कप्तानगंज (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। बस्ती जिले में ड्रोन की अफवाह के बीच उग्र हुए ग्रामीणों ने हर्रैया थानाक्षेत्र के रेहरवा के पास गुरुवार की रात बाइक सवार दो युवकों को संदिग्ध मानते हुए घेरकर पीट दिया। दोनों बाइक से नेपाल से कानपुर देहात लौट रहे थे। हालांकि, थोड़ी ही देर में पुलिस टीम पहुंच गई और दोनों युवकों को अपने साथ लेकर चली गई। जांच में सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने 12 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बस्ती और आसपास के जिलों में इस समय रात के वक्त आसमान में दिख रहे ड्रोन को लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी कौतूहल और दहशत का माहौल है। इसे लेकर लोग रात में पहरेदारी कर रहे हैं। गुरुवार की देर रात करीब एक बजे हर्रैया थानाक्षेत्र के बिहरा रेहरवा गांव के पास बाइक सवार दो युवकों को संदिग्ध मानकर ग...