अमरोहा, जुलाई 19 -- हसनपुर। ड्रोन की दहशत के बीच कोतवाली क्षेत्र के मंगरौली गांव में शुक्रवार की रात्रि 11:30 बजे ग्रामीणों ने मंदबुद्धि युवक को चोर समझ कर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल की तो सामने आया कि युवक मंदबुद्धि है। पुलिस ने ग्रामीणों को फटकार लगाई। कहा कि भविष्य में फिर इस तरह की हरकत की तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीओ दीप कुमार पंत व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने लोगों को समझाया कि अफवाहों पर ध्यान न दें। इस दौरान ग्राम प्रधान जसवीर सिंह खड़गवंशी, उमर सैफी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...