संवाददाता, अगस्त 6 -- यूपी के कई शहरों में ड्रोन से चोरों के आने की अफवाह फैल रही है। इनमें से एक शहर मेरठ भी है। अब यूपी पुलिस ने इस तरह की फर्जी अफवाहें फैलाने वालों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। ऐसी के चलते मेरठ की एक लड़की के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। मेरठ में ड्रोन आने की झूठी अफवाह फैलाने का युवती ने इंस्टाग्राम पर 27 सेकंड का वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल का मामला संज्ञान में आने पर युवती के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में आईटीआई की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के खत्ता रोड निवासी लायबा ने ड्रोन आने की झूठी अफवाह फैलाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। लायबा ने फॉलोवर की संख्या बढ़ाने के लिए फर्जी वीडियो वायरल किया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में मामले का संज्ञान लेने पर ...