गंगापार, सितम्बर 18 -- ड्रोन के माध्यम से चोरी की अफवाहों के चलते बुधवार देर रात एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मऊआइमा कस्बे के मुस्तफाबाद निवासी ओमप्रकाश पुत्र शिवश्याम अपनी बहन को ससुराल छोड़कर वापस घर लौट रहा था। बागी पनपट्टी चौराहे पर ड्रोन उड़ाने की अफवाह फैल गई और दर्जनों की संख्या में मौजूद लोगों ने युवक को घेर लिया। भीड़ में शामिल लोगों ने युवक पर लाठी-डंडों और लोहे की सरिया से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शिवप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने एक दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा चकश्याम गांव निवासी शिवराज गुप्ता को भी भीड़ ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। शिवराज ने भी थाने में तहरीर दी है। दोनों युवकों से मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मी...