लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- थाना हैदराबाद पुलिस ने गांव-गांव जाकर लोगों से कहा कि ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर ध्यान न दे। पुलिस ने दर्जनों गांव मे लोगो को ड्रोन की अफवाह के बारे मे जानकारी दी। थाना प्रभारी सुनील मलिक ने बताया कि इलाके मे ड्रोन उड़ने की खबर जो आ रही हैं, वह पूरी तरह से खबर फर्जी है। इस फर्जी खबर को लेकर गांव वालो सचेत किया जा रहा है। इस खबर को फैला कर लोगो के घर चोरी जैसी घटनाएं भी हो रही है। पुलिस टीम ने गांव गांव जाकर लोगों को समझाया कि इन अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश है कि अगर कोई अफवाह फैला रहा है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। पुलिस टीम ने रोशन नगर, रामपुर ग्रंट, घरथनिया, जडौरा, कपरहा, बैदा खेड़ा, मूड़ाविष्णू, बेहड़ा मुलतान, अहमदनगर सहित दर्जनों गांव मे जाकर लोगो को समझाया।

हिंदी हिन्दुस्त...