एटा, अगस्त 20 -- ड्रोन को लेकर उड़ रही अफवाह के बीच सीओ, कोतवाल गांव-गांव पहुंच रहे और ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। बताया कि ड्रोन उड़ाने की किसी को अनुमति नहीं है। ये पूरी तरह से वैन है। किसी को भी पशुचोरी के शक में पिटाई न करें। कानून को हाथ में लेने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीओ अलीगंज नीतेश गर्ग, एसएचओ निर्दोष सिंह सेंगर टीम के साथ मंगलवार रात को गांव पड़ाव, विजयदेपुर में पहुंचे। पुलिस गांव में पहुंची तो पता चला कि ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर खड़े हुए थे पूछने पर बताया कि गांव ड्रोन के आने पर ग्रामीण एकत्रित है। सीओ ग्रामीणों को साथ लेकर गांव की गलियों में घूमे ओर ग्रामीणों को समझाया। बताया कि ड्रोन उड़ने और चोरों की अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। कानून को अपने हाथ में नहीं ले। जागरूक करते हुए कहा कि कुछ भी संदिग्ध दिखाई देता ...