बदायूं, अगस्त 1 -- ड्रोन चोरों की अफवाहों के बीच एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ संदिग्ध लोग रात के अंधेरे में गलियों में घूमते और दरवाजों के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह वीडियो वजीरगंज कस्बे का है या नहीं, हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता। लोग इसे वजीरगंज से जोड़कर वायरल कर रहे हैं, जिससे कस्बे में डर और अफरातफरी का माहौल बन गया है। वीडियो में दो युवक देर रात एक गली में दरवाजों के पास जाकर झांकते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने आशंका जताई है कि ये युवक किसी वारदात की रेकी कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का मानना है कि यह वीडियो पुराना भी हो सकता है। वजीरगंज थाना प्रभारी का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और यह किस क्षेत्र का है, इसकी भी पुष्टि की जा रही है। अफवाह फैलान...