नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- यूपी के शहर के बाहरी इलाकों में चोरों का हल्ला है। कहीं ड्रोन दिख रहे हैं तो कहीं नकाबपोशों के निकलने का हल्ला है। इन अफवाहों के बीच निर्दोष भी चोर समझकर पीटे जा रहे हैं।अचानक एक के बाद एक ऐसे कई मामले लगातार समाने आने पर पुलिस भी चकरघिन्नी बन गई है। शनिवार रात बर्रा, दामोदर नगर, विश्वबैंक, गोविंदनगर और कोयला नगर में लगभग एक ही समय पर चोरों का हल्ला मचा। इस दौरान भीड़ ने आधा दर्जन निर्दोषों को पीट-पीटकर मरणासन्न कर डाला। गोविंद नगर में दो मजदूरों को पीटे जाने के मामले में दरोगा की तहरीर पर 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सबके बीच पुलिस कमिश्नर ने अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह के मुताबिक शनिवार रात बस्ती में रहने वाले घाटमपुर के भदरस गांव न...