अमरोहा, अगस्त 1 -- जिले में ड्रोन को लेकर तैर रहीं अफवाहों को लेकर अमरोहा पुलिस अलर्ट हो गई है। इन्हीं अफवाहों के बीच जिले में जगह-जगह निर्दोष लोग पीट दिए जा रहे हैं। बढ़ती इन घटनाओं ने पुलिस अफसरों की चिंता बढ़ा दी है। एसपी ने सभी सीओ, थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अफवाहों की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में बुधवार रात सभी थाना क्षेत्रों में आम जनता के साथ संवाद किया गया। गांव की चौपालों से लेकर शहर की बैठकों तक पुलिसकर्मियों ने लोगों को ड्रोन से जुड़ी सोशल मीडिया पर फैल रहीं अफवाहों के बारे में जागरूक किया। सीओ, थाना व चौकी प्रभारियों ने एसपी अमित कुमार का संदेश सुनाते हुए स्पष्ट किया कि ड्रोन संबंधी कई प्रकार की अफवाहें सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म से फैलाई जा रही हैं। ये सभी ...