बागपत, जुलाई 29 -- रटौल में ड्रोन की दहशत को लेकर पहरा दे रहे लोगों के झुंड ने देररात वहां से गुजर रहे कार सवार लोगों को चोर समझकर घेर लिया और कार में तोडफोड करके उसमें सवार युवकों से मारपीट की। पीड़ित युवकों के रिश्तेदारों ने थाने पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। ड्रोन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। रटौल कस्बे में तो ड्रोन की दहशत के चलते युवक लाठी-डंड़ों के साथ पहरा दे रहे है। रविवार की रात भी कस्बे के काफी लोग नहर पुल के पास पहरा दे रहे थे। बताया गया कि देररात्रि एक कार नहर पुल से आती दिखाई दी, तो युवकों ने कार चालक को रूकने का इशारा किया, लेकिन उसने कार नहीं रोकी। जिसके बाद युवकों ने कार का पीछा किया और समीप जाने के बाद कार पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया। उ...