बिजनौर, जुलाई 26 -- ड्रोन देखने गए ग्रामीणों के सामने अचानक गुलदार आ गया, जिसे देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। गुरुवार देर रात नांगल में छतों के ऊपर ग्रामीणों ने ड्रोन उड़ता देखा, तभी ग्रामीणों को लगा कि ड्रोन किसी के द्वारा खादर क्षेत्र से उड़ाया जा रहा है। मोहम्मद दानिश, मोहसिन, रिहान, अमित, तुषार, अनवर सहित कई ग्रामीण ड्रोन को देखने के लिए बाइकों से खादर क्षेत्र की ओर चल दिए। खादर क्षेत्र में स्थित काली मंदिर के समीप ग्रामीणों के सामने अचानक गुलदार आ गया। जिसे देख ग्रामीणों के होश उड़ गए, गनीमत रही कि गुलदार ने किसी पर हमला नहीं किया, जिसमें बड़ा हादसा हो सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...