गाज़ियाबाद, जुलाई 31 -- मोदीनगर। देहात क्षेत्र में रात के समय आसमान में दिखाई दे रहे ड्रोन के डर से पहरा दे रहे ग्रामीणों ने ससुराल आए युवक को चोर समझकर पीट दिया। काफी देर तक गहमा गहमी का स्थिति बनी रही। बाद में सच्चाई सामने आने पर युवक को छोड़ दिया। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नगर से सटे गांव बिसोखर में बुधवार रात ग्रामीण पहरा दे रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक अनजान युवक दिखा। ग्रामीणों ने युवक से पूछताछ की तो वह घबरा गया। ग्रामीणों ने युवक को चोर समझ उसकी पिटाई कर दी। मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। तभी किसी ने युवक को पहचान लिया। सच्चाई पता लगने पर ग्रामीणों को गलती का अहसास हुआ। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि किसी ने घटना की शिकायत नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...