बिजनौर, जुलाई 30 -- ड्रोन उड़ने को लेकर लोग घबराए हुए हैं। कई गांवों में तो लोग पहरा दे रहे हैं। ग्रामीण लगातार ड्रोन आसमान में उड़ते देख रहे हैं। कई गांव में चोर और ड्रोन उड़ने की अफवाह से लोग रात में पहरा दे रहे हैं। अफवाह के चलते एक मंदबुद्धि को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पता चलने पर मंदबुद्धि व्यक्ति को छोड़ दिया । सोमवार को दिन में मिलक कद्दूसपुर में एक ट्यूबवेल पर तीन लोग देखे गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने उनकी तलाश की, लेकिन वह नही मिले। मंगलवार दोपहर सहसुवाला में ग्रामीणों ने बरुकी पुलिस चौकी पर सूचना देकर बताया कि गांव में एक चोर पकड़कर कमरे में बंद कर लिया है। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। इस दौरान काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने कमरा खोल कर देखा तो कमरे में कोई व्यक्ति नहीं मिला। गांव रोशनपुर प्रताप और ...