नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर रॉकेट सा उड़ गए हैं। आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयर सोमवार को BSE में 11 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 519.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। ड्रोन कंपनी के शेयरों में यह तूफानी तेजी 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के नए डिफेंस ऑर्डर मिलने के बाद आई है। पिछले 8 महीने में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयरों में 60 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 660.55 रुपये है। वहीं, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 301 रुपये है। आर्मी से मिले ऑर्डर के डीटेल्सड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने बताया है कि उसे इंडियन आर्मी से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के सप्लाई ऑर्डर मिले हैं। आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी को अपने नेक्स्ट जेनरेशन टैक्टिकल...