नई दिल्ली, जून 29 -- Zen Technologies Share: डिफेंस कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, डिफेंस सेक्टर की ड्रोन कंपनी ने घोषणा की है कि उसे लेजर आधारित सैन्य ट्रेनिंग सिस्टम के लिए पेटेंट मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने घोषणा की कि उसे सैन्य ट्रेनिंग सिस्टम्स में 'सिंगल ILU लॉन्ग पास फिल्टर' शीर्षक से 54वां भारतीय पेटेंट मिला है।जेन टेक को पेटेंट मिला हैदराबाद स्थित कंपनी ने कहा कि यह पेटेंट वैश्विक स्तर पर कंपनी का 82वां पेटेंट है। कंपनी के अनुसार, नया पेटेंट किया गया लॉन्ग-पास ऑप्टिकल फिल्टर विजिबल और इंफेयर्ड लेजर बीम को एकल, स्थिर आउटपुट में एकीकृत करने में सक्षम बनाता है। यह इनोवेशन फाइटर ट्रेनिंग सिमुलेटर की सटीकता, यथार्थवाद और प्रतिक्रियाशीलता को बढ़ाता है। इस महीने की शुर...