भभुआ, सितम्बर 27 -- दशहरा को लेकर डीएम-एसपी ने लिच्छवी भवन में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को सुरक्षा व विधि व्यवस्था ले किया सख्त दुर्गापूजा के दौरान कैमूर में 248 अधिकारी तैनात, प्रशासन सतर्क अशांति फैलाने की कोशिश करनों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। दुर्गा पूजा में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों की शिनाख्त कर कार्रवाई करने के लिए ड्रोन कैमरा उड़ाएगा। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरा पर पैनी नजर रखेगा। वीडियोग्राफी भी कराएगा। इसकी मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई है। डीएम सुनील कुमार और एसपी हरिमोहन शुक्ला ने शनिवार को लिच्छवी भवन में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को संबोधित किया और उनके कार्यों और दायित्व की जानकारी दी। उन्होंने आम जनमान...