आरा, फरवरी 1 -- पीरो, संवाद सूत्र बसंत पंचमी के मौके पर निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। शांतिपूर्ण जुलूस को लेकर एसडीओ अनिल कुमार और एसडीपीओ अब्बु सैफ मुर्तुजा ने दल-बल के साथ जुलूस के रूट का जायजा लिया। एसडीओ ने बताया कि नगर परिषद् क्षेत्र के बलुआ टोला से पेट्रोल पंप के हनुमान मंदिर तक निकलने वाले जुलूस के रास्ते का जायजा लिया गया और सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त पर निगरानी की गयी। एसडीओ के अनुसार 105 लोगों पर 107 के तहत निरोधात्मक कारवाई की गयी है और पांच लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। पुलिस लाइन आरा से कई दर्ज सुरक्षा बल के जवान मंगाये गये हैं। एसडीओ ने बताया कि मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की भी तैनाती कर दी गयी है। रूट का जायजा लेने के बाद मजिस्ट्रेट और अधिकारियों के साथ...