जौनपुर, सितम्बर 23 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सिटी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भरत मिलाप एवं रोशनी मेला महासमिति के तत्वाधान में दलों व चौकियों के पदाधिकारीयों की एक बैठक संरक्षक पशुपतिनाथ मुन्ना की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीओ प्रतिमा वर्मा ने कहा कि मेले में पुलिस प्रशासन का पुख्ता इंतजाम होगा और ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे की मदद से मेले की निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है और शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। सीओ प्रतिमा वर्मा ने सभी चौकियों और दलों पर अग्निशमन यंत्र, पानी और बालू की व्यवस्था करने का निर्देश दिया और वालंटियर की तैनाती करने को कहा। थानाध्यक्ष केके सिंह ने कहा कि मेले के दौरान हर दल और चौकी पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में सीओ प्रतिमा वर्मा, थानाध्यक्ष केके...