अयोध्या, सितम्बर 17 -- अमानीगंज,संवाददाता। खंडासा के बेहटा गौहनियां गांव में सोमवार मध्य रात्रि जल निगम की पानी टंकी का सामान लेकर आए युवक को चोर समझ कर ग्रामीणों ने पीट दिया। पीड़ित ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कराया है। वहीं घटना के बाद हरकत में आई खंडासा पुलिस ने ड्रोन और चोर की अफवाह फैलाने के आरोप में सात व्यक्तियों का शांति भंग में चालान कर दिया है। बेहटा गौहनियां गांव में मध्य रात्रि पिकअप से गूगल मैप के सहारे जल निगम की पानी टंकी का सामान लेकर पहुंचे हरदोई के सरताज को ग्रामीणों ने चोर की अफवाहों के बीच बिना तहकीकात किए ही जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बेहटा गौहनियां गांव के ही राम सकल, राम बहाल, दिनेश कुमार यादव, सतीराम, उमेश कनौजिया, संत कुमार यादव,...