रामपुर, अगस्त 1 -- ग्राम पंचायत बमना और माटखेडा़ में थाना प्रभारी निशा खटाना ने ग्रामीणाे को जागरूक करने के उददेश से मीटिग को आयोजन पचायत भवन पर किया।। श्री खटाना ने बताया कि ग्रामीण ड्रोन और चोरी की घटनाओ को लेकर झूठी अफवाह में न आये और सर्तक रहे। किसी भी तरह सदिग्ध व्यक्ति दिखने या झूठी सूचना मिलने पर तुरंत थाना पुलिस या 112 पर सूचित करे जिससे पुलिस उचित कार्यवाही कर सके। उन्होने बैठक में बालिकाओ और महिलाओ पर हाेने वाले अपराधो को रोकने के लिए ग्रामीणो को जागरूक किया।बैठक में प्रधान मलकीत सिह, तौफीक अहमद,राजकिशोर,जगदीश कुमार,रामकिशोर,सोनू ,मुनशेर अली आदि ग्रामीण शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...