शामली, अगस्त 7 -- कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र के तीन गांवों में बैठक की। उन्होंने कहा कि ड्रोन और चोरों की झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें। आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से कटिबद्ध है। उन्होंने चेताया कि अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को गांव रामड़ा, मोहम्मदपुर राई और नंगलाराई में ड्रोन व चोरों की अफवाहों के बीच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। कोतवाल ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। गांवों में गश्त बढ़ाई जाएगी तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई होगी। कोतवाल ने साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता पर जोर दिया। उन्...