लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- सिंगाही, संवाददाता। ड्रोन और चोरों की अफवाहों से रात-रात भर जागकर परेशान गांववालों ने एक मामले में गांव में दबिश देने आई चंदौसी के पुलिसवालों को चोर समझकर दौड़ा लिया। सादी वर्दी में आए पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ने की कोशिश की। इसकी सूचना पर पहुंचे सिंगाही एसओ ने स्थिति को संभाला। ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस बाबत जानकारी देते हुए एसओ अजीत कुमार ने बताया कि तिकोनियां कोतवाली क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ चंदौसी जिले में रिपोर्ट दर्ज है। उस पर वहां की युवती को लेकर गायब होने का आरोप है। शनिवार को उसकी तलाश में चंदौसी के पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे। आरोपी के भाई अमन को साथ लेकर उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब दस बजे सादी वर्दी में चंदौसी के पुलिसकर्मी प्राइवेट कार से अमन को साथ लेकर उसके ...