रामपुर, जुलाई 21 -- रविवार को इन अफवाहों पर विराम लगाने और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए चौकी पर तैनात एसआई मनोज कुमार मिश्रा ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बैठक कर लोगों से संवाद स्थापित किया। बैठक में एसआई मनोज मिश्रा ने ग्रामीणों से कहा कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। विशेष रूप से ड्रोन से निगरानी करने की बातों को लेकर भ्रमित न हों। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व जानबूझकर ड्रोन उड़ाकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों की पहचान कर रही है और उनके खिलाफ जल्द ही सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...