बस्ती वार्ता, अगस्त 15 -- इस समय पश्चिमी यूपी में ड्रोन का खौफ छाया हुआ है। लोग राजभर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं। ऐसे में पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। अब पूर्वी यूपी के एक डीआईजी ने ड्रोन को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। डीआईजी ने बस्ती परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर में बिना अनुमति के अगर किसी भी व्यक्ति या संस्थान द्वारा ड्रोन उड़ाया गया तो उसके खिलाफ गैगेस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्यवाही की चेतावनी दी है। इसके साथ ही ड्रोन भी जब्त कर लिया जाएगा। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संजीव त्यागी ने शुक्रवार को बताया कि परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थ नगर तथा संतकबीर नगर के पुलिस अधीक्षकों, अपर पुलिस अधीक्षकों, पुलिस उपाधीक्षकों तथा थान...