गंगापार, सितम्बर 28 -- प्रयागराज से सिरसा कस्बे लौट रहे व्यापारी व उसके साले सहित परिवार पर उपड़ौरा लोहारी के ग्रामीणों ने ड्रोन उड़ाने वाली टीम समझ हमला बोल दिया। लाठी डंडे से लैसे ग्रामीणों के इस हमले में सिर्फ ड्राईवर को चोटें आई, चार पहिया वाहनों से रहे साले बहनोई व उनका परिवार किसी तरह भाग कर अपनी व परिवार की जान बचाई। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार पांडेय की अगुवाई में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो हमला करने वाले भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...