अयोध्या, सितम्बर 14 -- तारुन,संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा घूरीटीकर मे शुक्रवार की रात संदिग्ध ड्रोन उड़ने की चर्चा को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। ग्रामीणों ने बताया कि ड्रोन उड़ने की गांव में चर्चा तो है परन्तु उसके चश्मदीद के बारे में किसी को जानकारी नही है। गांव वाले एक दूसरे की बातों पर विश्वास कर क्षेत्र में चर्चा कर रहे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक सन्दीप त्रिपाठी ने बताया कि संदिग्ध ड्रोन उड़ने की कोई सूचना या जानकारी नही है। इस तरह की चर्चा की बावत चौकी रामपुर भगन व गयासपुर पर तैनात पुलिस कर्मियों से बात की गई तो उन्होंने लोगों से भ्रामक अफवाहों को न फैलाने की अपील किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...