अंबेडकर नगर, अक्टूबर 1 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के अरई गांव में ड्रोन उड़ने की सूचना पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत ले लिया। जांच में पाया गया कि युवक वैधानिक रूप से ड्रोन उड़ा रहे थे, जिसके बाद युवकों को पुलिस ने रिहा कर दिया। अरई गांव में बुधवार को दिन में ही ड्रोन उड़ने की सूचना पर खलबली मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मौके से दो युवकों को ड्रोन समेत हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने बताया कि वे अमृत 2.0 परियोजना के तहत 63 कस्बों में राष्ट्रीय हरित अधिकरण की नीति के अनुपालन में नक्शा परियोजना के लिए सर्वेक्षण का कार्य कर रहे हैं। इसके लिए उनके पास भारतीय सर्वेक्षण विभाग की तरफ से जारी अ...