अंबेडकर नगर, सितम्बर 30 -- भीटी, संवाददाता। अहिरौली थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव मंगलवार की रात में ड्रोन देखे जाने की खबर से सनसनी फैल गई। अफवाह आग की तरह फैलने से ग्रामीणों को रात में जागरण करने पर विवश होना पड़ा। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने खिलौनानुमा ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। तिवारीपुर गांव में मंगलवार की रात में ग्रामीणों ने आकाश में टिमटिमाती हुई ड्रोन जैसी चीज को देखकर सकते में आ गए और ड्रोन उड़ने की सूचना पर पूरे गांव में खलबली मच गई। गांवों में रात में ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलने से ग्रामीणो में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया था। सूचना पर अहिरौली थानाध्यक्ष अभिषेक पांडेय की अगुवाई में पहुंची पुलिस ने खेत में गिरे हुए एक ड्रोन जैसी वस्तु को कब्जे में ले लिया। वहीं एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि तिवारीपुर मे...