हापुड़, जुलाई 17 -- क्षेत्र के हिरनपुरा व अक्खापुर गांवों में बृहस्पतिवार रात 10:30 बजे करीब अज्ञात ड्रोन कैमरों की उड़ान से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। अचानक गांवों के ऊपर मंडरा रहे ड्रोन को देख लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर निकलकर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि इन ड्रोन कैमरों के जरिए उनके घरों की रेकी की जा रही है, जिससे किसी बड़ी वारदात की आशंका बनी हुई है। सूचना मिलते ही नानपुर चौकी पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही ड्रोन लोदीपुर और पावटी की दिशा में उड़ते हुए गायब हो गए। पुलिस ने क्षेत्र में सघन जांच शुरू कर दी है और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अमरोहा जिले में हाल ही में ड्रोन के माध्यम से कई घरों में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे क्षेत्र में...