अमरोहा, जुलाई 21 -- नगर की मंडी समिति में रविवार को आयोजित भारतीय किसान यूनियन असली की पंचायत में जर्जर व नीचे तारों का मुद्दा उठाया गया। तहसील अध्यक्ष समरपाल सिंह ने कहा कि 11000 की विद्युत लाइन ईशापुर समेत कई गांव के जंगल में काफी नीचे लटक रही है। कई जगह तो तार मात्र 5 फीट की ऊंचाई पर हैं, जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी अधिकारी तारों को नहीं कस रहे हैं और न ही जर्जर लाइनों को बदला जा रहा है। गांव-गांव ड्रोन देखे जाने के मामले में पुलिस प्रशासन से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। कहा कि अफसर ड्रोन उड़ने को अफवाह बता रहे हैं जबकि, कई लोगों ने इन्हें मोबाइल से कैमरे में कैद किया है। गुहार लगाई गई कि ड्रोन उड़ाकर दहशत फैलाने वाले शरारती तत्वों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। बिजली के स्मार्ट मीटर की रीड़िंग में गड़बड़ी का आरो...