कन्नौज, अक्टूबर 27 -- कन्नौज। जिले में बिना अनुमति ड्रोन कैमरा उड़ाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब किसी भी आयोजन में ड्रोन का उपयोग तभी किया जा सकेगा जब प्रशासनिक अनुमति प्राप्त हो। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना वायुयान नियमों और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन माना जाएगा। ऐसे मामलों में ड्रोन जब्त किए जा सकते हैं और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस सख्ती के बाद जिले के फोटोग्राफरों में चिंता बढ़ गई है। विवाह समारोहों और सामाजिक आयोजनों में ड्रोन कैमरा उड़ाने पर लगे प्रतिबंध का विरोध करते हुए जिले के फोटोग्राफरों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने वैवाहिक कार्यक्रमों में ड्रोन कैमरों के सीमित उपयोग की अनुमति मांगी है। फोटोग्राफरों ने ज्ञापन में कहा ...