महाराजगंज, सितम्बर 19 -- बृजमनगंज, हिंदुस्तान संवाद। बृजमनगंज क्षेत्र और आसपास के गांवों में बीते दिनों से ड्रोन उड़ने और चोरों की सक्रियता को लेकर फैली अफवाहों ने ग्रामीणों को भयभीत कर दिया है। गांवों में लोग रातभर जगकर चौकीदारी कर रहे हैं। खासतौर पर महिलाएं और युवा इन चर्चाओं को सच मानकर और ज्यादा सहमे हुए हैं। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस को रोजाना कई झूठी सूचनाएं मिल रही हैं, जिसके चलते टीम को लगातार दौड़-भाग करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि आसमान में ड्रोन उड़ने और चोर-लुटेरे गिरोह के सक्रिय होने की खबरें पूरी तरह अफवाह है। पुलिस ने रात्रि गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठी सूचनाओं पर विश्वास न करें। अफवाह फैलाने वालों पर साइबर सेल की निगरानी में कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस...