प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 13 -- दुर्गागंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के दादूपुर, दरियापुर, कायस्थपट्टी, दुर्गागंज, राजापुर गांव में शुक्रवार रात ड्रोन का खौफ बना रहा। रहस्यमय ड्रोन उड़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण इसे चोरी की घटनाओं के लिए रेकी का तरीका मान रहे हैं। इस कारण कई लोग रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं। हालांकि पुलिस ने ड्रोन और चोरी की घटनाओं के बीच संबंध होने से इनकार किया है। इसी दौरान शुक्रवार रात 8:30 दरियापुर दादूपुर गांव में ड्रोन का दहशत बना रहा। दुर्गागंज चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि जिस गांव में ड्रोन उड़ने की सूचना मिलती। वहां मौके पर पुलिस जाती है। अब तक ड्रोन पकड़ में नहीं आया है। झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...