एटा, अगस्त 26 -- ड्रोन उड़ने की झूठी सूचना देने के मामले में चार और एफआईआर दर्ज हुई है। कुछ मामलों में पुलिस ने गिरफ्तारी भी की है। ड्रोन उड़ने, चोर आने की फर्जी सूचना देने के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। थाना बागवाला में तैनात दरोगा हरेन्द्र कुमार ने सत्यवीर निवासी नगला पुन्नी बागवाला के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि 24 अगस्त को डायल-112 पर फर्जी सूचना दी थी कि गांव में ड्रोन आ गए हैं। थाना मलावन में तैनात दरोगा राधेश्याम ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 18 अगस्त को प्रेमकिशोर निवासी कुंवरपुर नगरिया मलावन ने फर्जी गांव में ड्रोन आने की सूचना दी। इसके बाद मामले में कार्रवाई की गई है। थाना सकीट में तैनात रमेश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सागर निवासी सदरपुर, आकाश निवासी गढिया दौलतपुर, अवनीश निवास...