जौनपुर, सितम्बर 19 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के वार्ड संख्या 12 में गुरुवार की रात एक घर के ऊपर ड्रोन उड़ने से पूरा परिवार दहशत में है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। दाउदपुर निवासी अधिवक्ता उपेंद्र मणि त्रिपाठी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि रात में हमारे घर के उपर ड्रोन कैमरा उड़ने से पूरा परिवार दहशत में है। जिसकी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे में है। प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ल ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...