बुलंदशहर, अगस्त 4 -- क्षेत्र के गांव जगतपुर उर्फ सुल्तानपुर निवासी युवक को ड्रोन उड़ानें की झूठी सूचना देना भारी पड़ गया। पुलिस ने सूचना देने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। थाने के एसआई राहुल सिंह ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि रविवार को जगतपुर उर्फ सुल्तानपुर निवासी युवक ने नशे की हालत में पुलिस कंट्रोल रूम को ड्रोन उड़ने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में मामला झूठा पाया। सूचना देने वाले को फोन नंबर के आधार पर युवक को हिरासत में लिया गया। एसआई राहुल सिंह ने जगतपुर उर्फ सुल्तानपुर निवासी दुष्यंत उर्फ जीत पुत्र महेन्द्र सिंह के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज कराया। दर्ज मुकदमे में बताया गया कि युवक ने झूठी व भ्रामक सूचना देने व अफवाह फैलाकर ग्रामीणों में भय व दहशत का माहौल पैदा किया। थाना प्रभारी विजय कुमा...