महाराजगंज, सितम्बर 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के रतनपुर टोला मोतीपुर में रात ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के ऊपर देर रात एक कथित ड्रोन कैमरा मंडराता देखा गया। रात करीब 9 बजे अचानक आसमान में ड्रोन देखकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और चोरों की आशंका से सतर्क हो गए। थोड़ी देर बाद ड्रोन दूर चला गया, लेकिन ग्रामीणों में दहशत का माहौल गहराता चला गया। चोरों के डर से दर्जनों युवक लाठी-डंडा और टॉर्च लेकर गांव की सुरक्षा में जुट गए। पूरी रात पहरा देने वालों में श्यामदेव चौधरी, पवन चौधरी, धर्मेंद्र साहनी, बालकिशुन चौधरी, सचिन वरूण, गिरीशचंद्र साहनी, मोहन साहनी, राहुल साहनी, चंदन चौधरी, अशोक चौधरी, अंश साहनी, रविंद्र वरूण और शिवमोद चौधरी शामिल रहे। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की अफवाहें फैल रही हैं और ...