हापुड़, जुलाई 26 -- सिंभावली, संवाददाता। गांव बक्सर में ड्रोन उड़ने की अफवाह के बाद भीड़ ने एक युवक को पकड़कर बुरी तरह से पीट दिया। पुलिस ने इस संबंध में 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । गांव बक्सर के चौकीदार सलेख चंद ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग साढ़े नौ बजे गांव बक्सर में किसी अज्ञात उड़ती वस्तु को ड्रोन समझकर अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने एक युवक को संदेह के आधार पर पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। चौकीदार ने बताया कि 30 से 40 लोगों की भीड़ ने युवक के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे बुरी तरह पीटा । घटना की जानकारी मिलते ही गांव के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ के आक्रोश के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर होती गई। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और...