गंगापार, सितम्बर 26 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत फूलपुर व आसपास के क्षेत्रों में डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुनावत व एसीपी फूलपुर विवेक यादव ने गुरुवार देर रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्ध वाहनों पर काली फिल्म, हूटर, स्टंटबाजी को हटवाया और रोका गया। गश्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में ड्रोन आदि कि अफवाह उड़ाने वालों पर सख्ती की जाएगी, क्योंकि इससे आमजन में अनायास ही भय उत्पन्न हो जाता है जो उचित नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...